12 प्रतिशत मुनाफे के लालच में डूबे लाखों रुपए


जबलपुर।
शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जालसाजों ने निवेशकों को हर महीने 12 प्रतिशत भारी-भरकम मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए। जब निवेशकों को अपनी रकम वापस नहीं मिली, तब उन्होंने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यूवे कंपनी के नाम पर बिछाया जाल

​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया बनिखेड़ा निवासी 36 वर्षीय सतेंद्र पटेल को 'न्यूवे' नाम की एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी। कंपनी के प्रचार में दावा किया गया था कि निवेश करने पर 12 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न दिया जाएगा। झांसे में आकर सतेंद्र ने शुरुआत में 5 हजार रुपए जमा किए। इसके बाद उनकी बात कंपनी के सीएमडी और मालिक कौशिक खान से हुई। कौशिक ने सतेंद्र को अधिक निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया, जिसके बाद सतेंद्र ने कुल 3 लाख रुपए कंपनी में लगा दिए।

दोस्तों को भी बनाया शिकार, अचानक बंद हुआ लेनदेन

​कौशिक खान की बातों में आकर सतेंद्र ने न केवल खुद निवेश किया, बल्कि अपने दोस्तों को भी इस स्कीम से जोड़ा। पुलिस के मुताबिक,​सतेंद्र पटेल ने 3 लाख रुपए का निवेश किया,अली असगर ने डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर किए,​जायुद्दीन ने 10 हजार रुपए निवेश किए व ​अयूब ने 5 हजार रुपए कंपनी के खाते में डाले। कुछ समय बाद निवेश की गई राशि और मुनाफे के बदले पीड़ितों को बहानेबाजी सुनने को मिली। आरोपी कौशिक खान ने बताया कि उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है, जिसके कारण वह भुगतान नहीं कर पा रहा है। काफी समय बीतने के बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले, तो पीड़ितों ने माढ़ोताल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी कौशिक खान के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post