जबलपुर में आधी रात खूनी संघर्ष: हॉकी-डंडों से लैस 100 युवकों का हॉस्टल पर हमला, मची भगदड़


जबलपुर।
 जबलपुर में रविवार देर रात रानीताल स्टेडियम परिसर उस समय जंग का मैदान बन गया, जब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) हॉस्टल के छात्रों और क्रिकेट खेलने आए वकीलों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते करीब 100 से ज्यादा हमलावर हॉकी, बेसबॉल स्टिक और डंडे लेकर हॉस्टल में घुस गए। हमलावरों ने न केवल परिसर में तोड़फोड़ की, बल्कि कमरों में घुसकर खिलाड़ियों के साथ मारपीट भी की।

मैनेजर बोला,सामने आता तो मार डालते


यूथ हॉस्टल के मैनेजर आरके परिहार के मुताबिक, हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि  रात करीब 10 से 11 बजे के बीच भीड़ ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। वे हर कमरे में घुस रहे थे और जो भी सामने आ रहा था, उसे पीट रहे थे। उन्होंने वाटर कूलर उखाड़ दिया और खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। अगर मैं उन्हें रोकने सामने आता, तो वे मुझे भी जान से मार डालते। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह तांडव करीब दो घंटे तक चलता रहा।

वकीलों का आरोप: शराब पी रहे छात्रों ने शुरू किया विवाद

​दूसरी ओर, वकील पक्ष का कहना है कि विवाद की शुरुआत हॉस्टल के छात्रों ने की थी। अधिवक्ता सम्पूर्ण तिवारी के अनुसार, रानीताल मैदान में वकीलों की क्रिकेट लीग चल रही है। मैच के बाद जब वकील अंशुल पटेल बाहर निकल रहे थे, तब शराब के नशे में धुत कुछ छात्रों ने उन पर हमला कर दिया और 2,000 रुपये छीन लिए। वकीलों का आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बाहरी छात्र वहां जमा होते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

 CCTV से हो रही आरोपियों की पहचान

​घटना की सूचना मिलते ही लॉर्ड गंज और ओमती थाने की पुलिस सहित एएसपी आयुष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post