WCREU के सैंकड़ों कार्यकर्ता आज भी लखनऊ अधिवेशन के लिए सड़क, ट्रेन से रवाना

कोटा/जबलपुर. भारतीय रेल के नंबर एक मान्यता प्राप्त फेडरेशन एआईआरएफ (आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन) के 101 वे वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने आज सोमवार 22 दिसंबर को भी कोटा से सैकड़ों की संख्या में यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ता लखनऊ के लिए सड़क और रेल मार्ग से रवाना हुए।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री और एआईआरएफ के सहायक महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की  मेजबानी में आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन का 101वा वार्षिक अधिवेशन लखनऊ में फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा की अगुवाई में 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित है, जिसमें महिला सम्मेलन, यूथ कॉन्फ्रेंस, खुला सत्र, कार्यसमिति बैठक और प्रतिनिधि सत्र आयोजित होंगे। जिसमें रेल कर्मियों की लंबित मांगों जैसे आठवां पे कमीशन में रेलकर्मियों हेतु बेहतर वेतनमान और सुविधाए, पेंशन, रेल का निजीकरण रोकने, रिक्त पदों को भरने और कैडर रीस्ट्रक्चरिंग जैसे विषयों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।

अधिवेशन में भाग लेने हेतु वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के भोपाल और जबलपुर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे साथ ही आज कोटा मंडल सी भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़क और रेल मार्ग से लखनऊ रवाना हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post