नशे की गिरफ्त में युवा और असुरक्षित महिलाएं: शराब दुकान को बस्ती से दूर करने की उठी मांग


बाबाटोला शराब दुकान से अवैध तस्करी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन, क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश

जबलपुर। ठक्कर ग्राम वार्ड के सिंधी कैंप, बाबाटोला में संचालित शराब दुकान से हो रही अवैध गतिविधियों के विरोध में आज 'आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ' ने मोर्चा खोल दिया। संघ के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और दुकान को क्षेत्र से अलग करने की पुरजोर मांग की। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त शराब दुकान के मुख्य काउंटर की बजाय पीछे के शटर से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस अवैध धंधे के कारण पूरी बस्ती का माहौल दूषित हो रहा है। क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और छात्रों को आए दिन नशेड़ियों द्वारा की जाने वाली गाली-गलौज, छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है। संघ ने चिंता जताई कि नई पीढ़ी के युवाओं को जानबूझकर नशे की लत और अवैध कारोबार में धकेला जा रहा है, जिससे किसी भी दिन बड़ी हिंसक घटना घटित हो सकती है।

इन्होंने बुलन्द की आवाज

​इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से एडवोकेट तेज कुमार भगत, शिवनाथ चौधरी आलम, एड. तरुण रोहितास, विकास चौधरी विक्की, एड. राजेंद्र गुप्ता, राधेश्याम सतनामी, सूरज अहिरवार, दीपक चौधरी, प्रीति बंसकार, जीवन लाल जाटव, एड. हरीश सोहते, डेनियल इब्राहिम, मालिक अंसारी और राजेश मिश्रा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post