T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल टीम से बाहर, अक्षर पटेल को उपकप्तानी, इनकी वापसी

नई दिल्ली. बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विश्व कप में उतरेगी. इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, उनके स्थान पर अक्षर पटेल का उप कप्तानी सौंपी गई है.

 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं जो हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में खेले थे. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को यूएसए के खिलाफ करेगी. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया. 

 भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल

7 फरवरी- भारत 1- अमेरिका

12 फरवरी- भारत 1- नामीबिया

15 फरवरी- भारत 1- पाकिस्तान

18 फरवरी- भारत 1- नीदरलैंड्स

20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार 20 टीमें खेल रही हैं. इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू पर खेले जाएंगे. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका हैं वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीमें शामिल हैं. ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली की टीमें हैं वहीं ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post