हिट एंड रन : बाइकर्स को टक्कर मारकर कार चालक भागा


जबलपुर।
बरेला के आशीर्वाद गार्डन के पास शुक्रवार रात हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। जबलपुर की ओर आ रही एक कार ने दो बाइकर्स को टक्कर मारी और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी कार चालक की पतासाजी कर रही है।

बरेला पुलिस ने बताया कि सुहागी निवासी मनोज ठाकुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह एंव उसके दोस्त हेमराज मर्सकोले, पूरन लाल गौतम, सुनील कुमार परते, संदीप कुमार यादव तथा राशिद शेख के साथ मनेरी से छोटे भाई की शादी के कार्ड रिश्तेदारों को देकर तीन मोटर सायकलों से वापस आ रहे थे। आशीर्वाद गार्डन के पास शाम लगभग 5 बजे पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 4745 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी मोटर सायकल को ओवरटेक करते हुये उसके आगे चल रहे हेमराज और सुनील की मोटर सायकलों में टक्कर मार दिया। इससे हेमराज की मोटर सायकल में पीछे बैठे पूरन लाल एंव सुनील कुमार की मोटर सायकल में बैठे संदीप कुमार चारों मोटर सायकल सहित गिर गये। गिरने से चारों को चोटें आई।ं कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post