Rail News : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एलएचबी कोच में परिवर्तित, बढ़ेंगी अतिरिक्त सीटें

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस के रेक को अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी रैक की सुविधा मिलने से यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ की सेवाएं मिलेगी। 

 प्रारंभिक तिथि से प्रभावी रेलगाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से दिनाँक 15 जनवरी 2026 से प्रभावित। 

2- गाड़ी संख्या 18248 रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 16 जनवरी 2026 से प्रभावित।

परिवर्तित एलएचबी कोच कंपोजीशन-  इस ट्रेन में दो वातानुकूलित तृतीय, 06 शयनयान, 05 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 15 एलएचबी कोच रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हलके होते हैं। नए डिजायन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद अनुभव भी कराते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post