आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कुर्मी समाज सड़कों पर, NSA कार्रवाई की मांग,देखें वीडियो

 




जबलपुर। कुर्मी पटेल क्षत्रिय समाज ने सागर जिले के रहली में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने बताया कि रहली निवासी मुरारी पांडेय द्वारा कुर्मी समाज के प्रति आपत्तिजनक बातें कहीँ गईं, जिससे पूरे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज की प्रमुख मांग है कि आरोपी मुरारी पांडेय पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन में कहा गया कि आरोपी की गिरफ्तारी भले ही हो चुकी है, लेकिन केवल इतनी कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। समाज ने जनप्रतिनिधियों से भी इस घटना की निंदा करने की अपील की है। कुर्मी पटेल क्षत्रिय समाज ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ, तो आगामी दिनों में जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाज का कहना है कि किसी भी वर्ग के सम्मान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न्याय मिलने तक विरोध जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post