Jnkvv गैंगरेप:आरोपियों के खिलाफ कल जारी होगा सस्पेंशन ऑर्डर


जबलपुर
।  जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि प्रशासन ने गैंगरेप कांड में शामिल अपने दो कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से विश्वविद्यालय की छवि को गहरा धक्का लगा है, जिसके कारण कुलपति और अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी बेहद नाराज हैं। मामले में एफआईआर दर्ज होने और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनके निलंबन  की तैयारी पूरी कर ली गई है। वर्तमान में अवकाश पर चल रहे रजिस्ट्रार डॉ. एके जैन के सोमवार को कार्यभार संभालते ही इन आदेशों पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। निलंबन की यह गाज एक बाबू और एक चपरासी पर गिरनी तय मानी जा रही है। विश्वविद्यालय परिसर के भीतर इस घटना को लेकर काफी तनाव और चर्चा का माहौल है। हालांकि, स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई भी आधिकारिक कर्मचारी या विभाग का अधिकारी इस विषय पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है। अधिकारियों ने इस मामले से पूरी तरह दूरी बना ली है और किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। सोमवार शाम तक दोनों आरोपियों के निलंबन के औपचारिक आदेश जारी होने की उम्मीद है।

​-इंटरव्यू के बहाने दुष्कर्म

यह शर्मनाक घटना 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर के हुई। तिलवारा क्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती सोशल मीडिया पर संविदा भर्ती की जानकारी देखकर विश्वविद्यालय पहुंची थी। वहां अपर डिवीजन क्लर्क  दुर्गाशंकर सिंगरहा और चपरासी मुकेश सेन ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोप है कि 25 दिसंबर को आरोपी क्लर्क ने युवती को इंटरव्यू के बहाने बुलाया और कैंपस स्थित चपरासी के सरकारी आवास पर ले गया। वहां चपरासी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और क्लर्क ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post