सिहोरा सिविल अस्पताल में पूर्व पार्षद की दबंगई, स्टाफ नर्स के साथ की मारपीट, CCTV वायरल,देखें वीडियो


जबलपुर।
सिहोरा स्थित सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहाँ एक पूर्व पार्षद द्वारा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के साथ सरेआम मारपीट और अभद्रता करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद से अस्पताल के समस्त स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान पूर्व पार्षद सबा खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सबा खान अस्पताल पहुँची थीं और किसी बात को लेकर उनका स्टाफ नर्स से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व पार्षद ने अपनी मर्यादा भूलकर नर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला नर्स पर दबाव बनाकर जबरन इंजेक्शन लगवाने की कोशिश कर रही थी, जिसका विरोध करने पर उन्होंने नर्स के साथ बदसलूकी की।

 अस्पताल स्टाफ ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


अस्पताल परिसर में हुई इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। डॉक्टरों और अन्य नर्सों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह का हिंसक व्यवहार करेंगे, तो वे सुरक्षित माहौल में काम कैसे कर पाएंगे। पीड़ित स्टाफ नर्स ने तुरंत सिहोरा थाने पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है। अस्पताल स्टाफ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन और कार्य बंद करने जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post