मुझे लगा आज तेंदुआ मार डालेगा, देखें वीडियो

 




कटंगी में तेंदुए का हमला,किसान लहूलुहान
,झाड़ियों से अचानक निकला तेंदुआ, किसान की चीख सुनकर गांव में मचा हड़कंप

जबलपुर। कटंगी के  मुरई गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव का किसान सुबह अपने खेत में सिंचाई की पाइपलाइन बदलने गया था। खेत के पास मौजूद घनी झाड़ियों में छिपा तेंदुआ अचानक बाहर निकला और किसान पर झपट पड़ा। अचानक हुए इस हमले से किसान संभल नहीं पाया और जमीन पर गिर गया। तेंदुए ने उसके शरीर पर पंजों और दांतों से वार कर दिया।

पहले भी दिख चुका है मूवमेंट

किसान की जोर-जोर से चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोग मौके की ओर दौड़े। शोरगुल बढ़ता देख तेंदुआ किसान को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। हमले में किसान को हाथ, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार किसान की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद मुरई गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी पहले भी देखी गई थी, लेकिन इस तरह का सीधा हमला पहली बार हुआ है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने और गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। प्रशासन और वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल ग्रामीणों को अकेले खेतों में न जाने, बच्चों को बाहर न भेजने और सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post