जबलपुर। सदर के जीके हुसैन कम्पाउंड में रहने वाले व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी स्कूटर रविवार रात अज्ञात व्यक्तियों ने आग से फूंक डाली। मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
केंट पुलिस ने बताया कि रविवार-सोमवार की दम्यानी रात कादिर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि हमेशा की तरह अपनी जूपिटर एमपी 20 यूए 0554 को घर के बाहर खडी कर घर के अंदर सो गया था। सुबह 4-45 बजे घर के अंदर धुआ भरने पर उठा तो देखा कि बाहर खडा उसका जुपिटर वाहन आग से जल रहा था। पिता के साथ मिलकर उसने पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक जूपिटर पूरी तरह से जल गई थी। कादिर का कहना था कि किसी अज्ञात ने घर बाहर खडे उसके जूपिटर वाहन मे आग लगाकर वाहन को जला दिया है।