महाकोशल कॉलेज में गणित उत्सव: 'योग' पत्रिका का विमोचन और प्रतिभाओं का सम्मान


जबलपुर। 
 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस सप्ताह के समापन पर भव्य कार्यक्रम और विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गणित विभाग, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरिशंकर सिंह चंदेल (कार्डियोलॉजिस्ट, गैलेक्सी हॉस्पिटल) ने अपने संबोधन में कहा कि गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि तकनीकी और वैज्ञानिक सफलताओं की आधारशिला है। यह नवाचार के लिए उत्प्रेरक का कार्य करता है। वहीं, विशिष्ट अतिथि जस्टिस प्रभाकांत शुक्ला ने गणितीय ज्ञान को प्रोत्साहित करने पर बल देते हुए इसे वैज्ञानिक प्रगति की नींव बताया।

रामानुजन के योगदान को किया याद

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हुए कहा कि बिना औपचारिक संसाधनों के उनके द्वारा दिए गए सिद्धांत आज भी आधुनिक विज्ञान का आधार हैं। संभागीय नोडल अधिकारी एवं समन्वयक प्रो. अरुण शुक्ल ने गणित को करियर के असीम अवसरों का द्वार बताया।

विभागीय पत्रिका ‘योग’ का विमोचन


इस गरिमामय अवसर पर अतिथियों द्वारा गणित विभाग की विभागीय पत्रिका ‘योग’ का विमोचन किया गया। साथ ही सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का प्रतिवेदन विभागाध्यक्ष डॉ. कुसुम लता रजक ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ. धीरेन्द्र त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन डॉ. ममता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष दुबे, डॉ. ध्रुव दीक्षित सहित डॉ. मलय वर्मा, डॉ. विभा चौधरी, डॉ. मनीषा सक्सेना, डॉ. अवधेश बागरी, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. महेन्द्र कुशवाहा, डॉ. तरुणेन्द्र साकेत एवं 153 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post