खंडवा। एमपी के खंडवा में एक युवक लव-मैरिज में धोखा मिलने से व्यथित होकर 6 दिन तक भूखा-प्यासा रहा। जब इससे भी जान नहीं गई तो वह नर्मदा में कूदने के इरादे से मोरटक्का पुल पहुंचा, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। आखिरकार उसने सल्फास की गोलियां खाईं और सीधे पुलिस के पास पहुंच गया। हालत बिगडऩे पर युवक को खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
युवक ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक युवती से उसका करीब 5 साल से प्रेम.प्रसंग चल रहा था। युवती ने इसी साल सनावद के एक निजी कॉलेज में बीएससी में एडमिशन लिया था। जब वह 18 साल की हुई तो दोनों ने शादी का फैसला लिया। 12 नवंबर को दोनों महू स्थित आर्य समाज मंदिर गए और वहां लव मैरिज की। युवक ने शादी का सर्टिफिकेट भी पुलिस को सौंपा है। शादी के बाद पत्नी युवक के साथ इंदौर में रहने लगी। दोनों करीब 8 दिन तक साथ रहे। इसी दौरान पत्नी के पिता ने फोन कर कहा कि परिवार शादी से सहमत है और कुछ दिनों के लिए बेटी को घर भेज दिया जाए। भरोसा कर युवक ने पत्नी को मायके भेज दियाए लेकिन बाद में परिजन उसे वापस भेजने से मुकर गए। युवक का कहना है कि पत्नी आना चाहती है, लेकिन परिवार उसे रोक रहा है। इससे मानसिक रूप से टूट चुके युवक ने खाना-पीना छोड़ दिया। उसने बताया कि उसे परिवार का कोई सपोर्ट नहीं मिला। पहले उसने भूख-प्यास से जान देने की कोशिश की फिर नर्मदा में कूदने का मन बनाया। अंत में सल्फास खाकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवक को खंडवा के शासकीय अस्पताल में भरती कराया है, जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।