कोर्ट मैरिज कराने पहुंचा जोड़ा, विवाद, दोनों परिवार थाने पहुँचे, देखें वीडियो

 




अनुकंपा नियुक्ति को लेकर युवती की मां का विरोध, विवाह पर उठाए सवाल

जबलपुर। कलेक्टरेट में शुक्रवार को कोर्ट मैरिज कराने पहुंचे युवक–युवती और उनके परिवारों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि महिलाओं के बीच मामूली मारपीट तक की नौबत आ गई। कोर्ट स्टाफ ने तुरंत ओमती पुलिस को बुलाया और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझाइश दी। जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी अफसर हुसैन (25) और शालीन बानो (22) कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे। दोनों बालिग हैं और एक ही समुदाय से संबंध रखते हैं। विवाद तब खड़ा हुआ जब युवती की मां ने शादी का विरोध करते हुए कहा कि शालीन को पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है, जिसमें उसने परिवार का भरण–पोषण करने का लिखित वचन दिया था। मां का आरोप है कि शादी के बाद वह पति के साथ चली जाएगी और परिवार की जिम्मेदारी अधूरी रह जाएगी।उधर युवक के परिजन इस विवाह के पक्ष में थे और किसी तरह के विरोध का कारण नहीं समझ पा रहे थे। अदालत कक्ष के बाहर महिलाओं के बीच हाथापाई होते देख कोर्ट कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया।

थाने में मिली समझाइश,दोनों बालिग, विवाह पर रोक नहीं

ओमती थाना पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाकर समझाया कि कानून के अनुसार बालिग युवक–युवती अपनी मर्जी से विवाह कर सकते हैं और परिवारजनों को इसे रोकने का अधिकार नहीं है। विवाद शांत कराने के बाद पुलिस ने सभी को घर भेज दिया।शालीन बानो वर्तमान में भोपाल स्थित सेंट्रल एक्साइज विभाग में नौकरी कर रही हैं। उनके आवेदन में स्थायी पता जबलपुर और अस्थायी पता भोपाल दर्ज है।


Post a Comment

Previous Post Next Post