बताया गया है कि अमरवाड़ा से पाइपलाइन विस्तार के लिए पाइप लेकर ग्राम विसापुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक जब भूमका घाटी से गुजर रहा था। इस दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक विजय सूर्यवंशी निवासी सिहोरा की ट्रक व पाइपों के बीच दबने से मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से खाई में गिरा जिससे सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। हादसे के बाद चालक को बचने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोग व जेसीबी की मदद से ट्रक के टूटे हिस्सों और बिखरे पाइपों को हटाया गया, जिसके बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमका घाटी में सड़क के दोनों ओर घनी झाडिय़ां उगी हुई हैं। इसके कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते जिससे आए दिन हादसे होते हैं। कुछ दिन पहले इसी स्थान पर ट्रक और बस की टक्कर भी हो चुकी है।