हमीरपुर. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आज 14 दिसम्बर की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बेटे शामिल हैं, जो अपनी मां की अस्थियां लेकर ग्यूडी गांव से प्रयागराज जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बोलेरो गाड़ी आगे चल रही डबल डेकर स्लीपर बस से पीछे से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरा इतना घना था कि सड़क पर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौदहा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
