मेरे मार्क्स मत पूछो...जयपुर में गूंजेंगे जबलपुर के आशुतोष के स्वर


जबलपुर
। विवेचना रंगमंडल के वरिष्ठ रंगकर्मी और संवेदनशील कथाकार आशुतोष द्विवेदी की स्टोरी टेलिंग प्रस्तुति “कथा कहन” आगामी 15 दिसंबर को जयपुर के दो विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। यह प्रस्तुति रंगसंस्था क्यूरियो द्वारा आयोजित फनगामा फेस्टिवल के अंतर्गत होगी, जिसमें बच्चों के लिए शैक्षणिक और विचारोत्तेजक नाट्य प्रस्तुतियां की जाती हैं। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी अपनी चर्चित कहानी “मेरे मार्क्स मत पूछो” सुनाएंगे। यह कहानी आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई और करियर को लेकर बढ़ते दबाव को बेहद संवेदनशील ढंग से सामने रखती है। कहानी बताती है कि किस तरह माता-पिता की अनजानी महत्वाकांक्षाएं और समाज की अपेक्षाएं बच्चों के मासूम बचपन में सेंध लगा देती हैं। अच्छे अंक लाने की होड़, तुलना और सफलता के तयशुदा पैमानों के बीच बच्चों का आत्मविश्वास, रचनात्मकता और खुशियां धीरे-धीरे खोती चली जाती हैं।

ये सिर्फ एक कहानी नहीं

“मेरे मार्क्स मत पूछो” केवल एक कहानी नहीं, बल्कि बच्चों की ओर से बड़ों के नाम एक भावनात्मक अपील है। स्टोरी टेलिंग के माध्यम से यह प्रस्तुति यह सवाल उठाती है कि क्या बच्चों की काबिलियत को सिर्फ अंकों के आधार पर मापा जाना चाहिए। आशुतोष द्विवेदी अपनी प्रभावशाली कथन शैली से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी सोचने पर मजबूर करते हैं। फनगामा फेस्टिवल का उद्देश्य शिक्षा को बोझ नहीं, बल्कि आनंद और अनुभव से जोड़ना है। इसी सोच के तहत यह प्रस्तुति बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक विकास और आत्म-अभिव्यक्ति को केंद्र में रखती है। जयपुर के विद्यालयों में होने वाला यह आयोजन बच्चों के लिए सीख और संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post