इंद्राना में अवैध अनाज भंडारण का खुलासा, प्रशासन ने वेयरहाउस किया सील

 


जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा प्राइवेट वेयरहाउसों की जांच अभियान के दौरान शनिवार को तहसील मझौली में बड़ी कार्रवाई सामने आई। ग्राम इंद्राना में स्थित जय सियाराम वेयरहाउस क्रमांक 23, संचालक काजू बर्मन के गोदाम में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अनाज भंडारित पाया गया। जांच दल को वेयरहाउस में 8157 बोरी धान और 420 बोरी मक्का बिना किसी वैध अनुमति के सुरक्षित रखी मिली, जिसके बाद मौके पर ही गोदाम को सील कर दिया गया। सीलिंग के बाद टीम ने पूरे स्टॉक का विस्तृत पंचनामा तैयार किया और अनाज की मात्रा व स्थिति का रिकॉर्ड लिया। यह कार्रवाई जिले में अनियमित भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही सख्त निगरानी का हिस्सा है।कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक लखन पटेल और हल्का पटवारी संदीप यादव की संयुक्त टीम द्वारा की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध स्टॉक रखने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि खरीद-प्रक्रिया में पारदर्शिता और किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post