जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने देश भर के 7 इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (आईआरपीएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. ये सभी तबादले आगामी 1 जनवरी से प्रभावी होंगे. इन तबादलों में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा का भी भी नाम शामिल हैं. उन्हेें उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में सीनियर ्एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पदोन्नति) पर स्थानांतरित किया गया है।
श्री विश्वकर्मा के स्थान पर सीनियर डीपीओ के पद पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है. माना जा रहा है कि अगले-एक दो दिनों में इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति कर दी जायेगी. श्री विश्वकर्मा रेल कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. श्रमिक संगठनों और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कर्मचारियों की समस्याओं के निपटान में उनकी काफी प्रभावी भूमिका रही है.
