सराफा में सोने का लॉकेट लेकर भागी महिला, देखें लाइव वीडियो



जबलपुर।
अपराध करने में अब महिलाएं भी पीछे नहीं है। सराफा बाजार में इसके पहले हाथ की सफाई के मामले सामने आए हैं लेकिन शुक्रवार की दोपहर ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला सोने का लॉकेट देखते-देखते भाग गई। मौके पर सुनार ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह अपने साथी के साथ स्कूटर में बैठकर रफूचक्कर हो गई। मामला पुलिस को सौंपा गया है।


कोतवाली पुलिस के मुताबिक सराफा स्थित महागौरी ज्वलर्स में एक अनजान महिला आई और काउंटर पर बैठे कर्मचारी विक्की से सोने का लॉकेट दिखाने का कहने लगी। विक्की ने उसे लॉकेट दिखाया। काफी देर तक महिला डिजाइन पसंद नहीं आने का बहाना करके विक्की को उलझाए रही। अंततः महिला ने और डिजाइन दिखाने का बहाना किया। उधर, विक्की महिला को और लॉकेट दिखाने के लिए पीछे मुड़ा था और सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा उठाने जा रहा था, उसी दौरान महिला ने साढ़े तीन ग्राम का एक लॉकेट हाथ में दबाया और दुकान से भागने लगी। इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मचारी विक्की ने उसे पकड़ने के लिए आवाज लगाई थी।


दुकान मालिक के भांजे अजय सोनी ने बताया कि जब तक लोग उसे पकड़ते महिला अपने साथी के साथ स्कूटर पर बैठकर नौ दो ग्यारह हो गई। व्यापारियों ने एकत्र होकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस दुकान सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि महिला की पतासाजी हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post