दिव्यांगजन आत्मनिर्भरता और विशेष क्षमताओं के प्रतीक

 


महाकोशल महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर विविध कार्यक्रम

जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी विशेष क्षमताओं को मंच प्रदान करना था।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें एकल एवं समूह गायन ने उपस्थित जनों को प्रभावित किया। इसके अलावा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

-हमें प्रेरणा लेनी चाहिए

दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. अरुण शुक्ल ने कहा कि दिव्यांगजन असक्षम नहीं होते, बल्कि उनमें विशेष प्रतिभा, प्रेरक इच्छाशक्ति और असाधारण क्षमताएँ होती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही दिव्यांगजन अधिकार योजनाएँ, पेंशन और कौशल विकास कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य अल्केश चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी चुनौतियाँ नहीं, बल्कि उसका आत्मविश्वास और संघर्ष होते हैं। समाज को हर व्यक्ति की विशिष्ट क्षमता को सम्मान देना चाहिए।गायन प्रतियोगिता में शिवानी तिवारी ने प्रथम, रंजनी लोधी ने द्वितीय और अंजली लोधी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ. शिवेंद्र सिंह परिहार, डॉ. मीनाक्षी मेरावी, डॉ. नीलिमा, डॉ. सुनीता सिंह सहित लगभग 32 दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post