जल जीवन मिशन: अफसरों ने परखा छीताखुदरी प्रोजेवट,लापरवाही पर ठेकेदार को नोटिस


जबलपुर। 
विकासखंड कुंडम में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। आज कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गेहलोत द्वारा जल निगम के अंतर्गत निर्माणाधीन 'छीताखुदरी समूह जल प्रदाय योजना' का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में हो रही देरी पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया।

363 गाँवों की प्यास बुझाएगी योजना, गुणवत्ता से समझौता नहीं

​यह वृहद जल प्रदाय योजना क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। इसके माध्यम से कुंडम विकासखंड के 192 गाँवों सहित कुल 363 गाँवों के हर घर तक नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्राम छीताखुदरी स्थित इंटेक वेल और ग्राम बिल्टुकरी में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का बारीकी से जायजा लिया। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने मौके पर ही निर्देश दिए कि जल शोधन संयंत्र के पास एक पृथक गुणवत्ता नियंत्रण लैब  स्थापित की जाए, ताकि पानी की शुद्धता की नियमित जाँच हो सके।

ठेकेदार पर गिरेगी गाज

निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी गति को देखते हुए कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित ठेकेदार को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कार्य की गति में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम कुंडम प्रगति गनवीर सहित जल निगम के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्रवासियों में समय पर पानी मिलने की उम्मीद जागी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post