एमपी : चलती बाइक में विस्फोट, युवक के चीथड़े उड़े, मौत, विस्फोटक ले जाते समय हादसा

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर में चलती बाइक में ब्लास्ट हो गया। युवक के दोनों पैरों के चीथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना रविवार सुबह को इछावर-आष्टा रोड पर रामनगर गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, जमली निवासी सुखराम बरेला (30) कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता था। आज 28 दिसम्बर रविवार सुबह वह बाइक से भारी मात्रा में डेटोनेटर अपने साथ लेकर रामनगर जा रहा था।

शुरुआती जांच में डेटोनेटर होने की आशंका

हादसे के बाद घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और गंभीर घायल युवक को देखकर ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इछावर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शुरुआती जांच में डेटोनेटर होने की ही आशंका जताई जा रही है। हालांकि इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने कहा कि विस्फोटक की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। इस घटना के बाद अवैध विस्फोटक सामग्री के परिवहन और इस्तेमाल को लेकर मामले की गहन जांच जारी है।

कोई भी संदिग्ध या संवेदनशील वस्तु नहीं मिली

एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि करीब सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुंचते ही उसकी मोटरसाइकिल में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। विस्फोट के कारण युवक के शरीर का कमर के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल भी पूरी तरह टूट-फूट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास कोई भी संदिग्ध या संवेदनशील वस्तु नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post