महिला ने नर्स की गर्दन दबोची, डॉक्टर को दी धमकी



जबलपुर।
सिहोरा अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला मरीज ने प्राइवेट प्रिस्क्राइब्ड किया इंजेक्शन नहीं लगाने पर नर्स की गर्दन दबोच ली और धक्का दे दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे डॉक्टर को धमकाया। पुलिस ने नर्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि शासकीय अस्पताल सिहोरा में पदस्थ नर्सिंग आफिसर स्वेता नेती निवासी बरखेडा जिला बालाघाट वर्तमान सिहोरा ने शिकायत की कि उसकी ड्यूटी के दौरान एक महिला शबा बानो प्राईवेट का इंजेक्शन ग्लूेटाथाईन लेकर आयी। इंजेक्शन लगाने के लिये दबाव बनाने लगी। उसके द्वारा डाक्टर का प्रिस्कृप्शन मांगने पर उसकी गर्दन दबोची व मारने के लिये हाथ उठाया व धक्का दे दिया। तभी अस्पताल प्रभारी डाक्टर सुनील लटियार के कहने पर उसके द्वारा डाक्टर का प्रिस्कृप्शन फिर से मांगा तो महिला उसके साथ गालीगलौज कर धमकी देने लेगे अस्पताल से बाहार आयो फिर बताते है। शिकायत जांच पर शबा खान निवासी सिहोरा के द्वारा शासकीय अस्पताल सिहोरा के वार्ड में नर्सो के शासकीय कार्य के दौरान गालीगलौज कर धमकी देना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post