रावतपुरा सरकार कॉलेज में भर्राशाही, कलेक्टर से शिकायत


नर्सिंग छात्राओं का भविष्य अधर में, परीक्षा फॉर्म रोकने पर नाराजी

जबलपुर। भेड़ाघाट स्थित रावतपुरा सरकार कॉलेज के नर्सिंग विभाग में कॉलेज प्रबंधन की मनमानी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार, उन्हें स्कॉलरशिप बेस पर प्रवेश दिया गया था और उन्होंने सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन अब जब परीक्षाओं का समय नजदीक है, तो कॉलेज प्रबंधन उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोक रहा है और परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दे रहा है।

कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

इस अन्याय के खिलाफ आज पीड़ित छात्राओं ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपर कलेक्टर को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई। ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलेज की इस तानाशाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और छात्राओं को बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post