मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में, मछली मार्केट के आसपास लंबे समय से जमे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है।
व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि मार्केट का जल्द ही रंगरोगन और सुंदरीकरण कार्य पूर्ण किया जाए। निगम का लक्ष्य है कि बहुत जल्द व्यापारियों को एक पूर्णतः व्यवस्थित और साफ-सुथरा मछली मार्केट उपलब्ध कराया जाए, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में सुगमता आए।
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि नागरिकों की सेहत, स्वच्छता का माहौल बनाने और गंदगी मुक्त मार्केट की कल्पना को साकार करने की दिशा में नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सक्रिय है।

