ठंड से युवक की मौत, चाय दुकान के पास मिला युवक की लाश,

सिवनी। एमपी के सिवनी स्थित छिंदवाड़ा चौक पर एक चाय की दुकान के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर पाते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था। जिसपर यह आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। 

                                     पुलिस के अनुसार ग्राम सागर बंडोल जिला सिवनी में रहने वाला अज्जू उर्फ अजय कुमार गोनंगे उम्र 35 वर्ष कबाड़ बेचने का कारोबार करता रहा। अजय खुले आसमान के नीचे जहां भी जगह मिलती सो जाता था। बीती रात वह गोपी कृष्ण चाय दुकान के पास ही सो गया, जिसे सुबह के वक्त लोगों ने देखा कि अचेत अवस्था में पड़ा है। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी रहा। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत ठंड लगने से हुई है, क्योंकि उसका शरीर पूरी तरह अकड़ चुका था। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post