जबलपुर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले एक शातिर बदमाश को जबलपुर की कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी ने फ्लाईओवर की मजबूती के लिए लगाई गई विशेष 'टी' शेप की स्टील प्लेट्स पर हाथ साफ किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का उसी फ्लाईओवर पर पैदल जुलूस निकाला, ताकि अपराधियों के मन में कानून का खौफ पैदा हो सके।
लाखों की सरकारी संपत्ति को पहुंचाई क्षति
जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के मैनेजर विजय कुमार मिश्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी देखरेख में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान फ्लाईओवर के एक हिस्से से तीन विशेष स्टील प्लेट्स गायब हैं। चोर ने न केवल करीब 50 हजार रुपए की कीमती प्लेटें चुराईं, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया।
खिन्नी मोहल्ले का 'गुल्ला' निकला चोर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई टीम ने मुखबिरों के जरिए जांच शुरू की। छानबीन के दौरान खिन्नी मोहल्ला (दमोहनाका) निवासी मोहन उर्फ गुल्ला अहिरवार का नाम सामने आया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद गुल्ला ने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई दो स्टील प्लेटें बरामद कर ली हैं, जबकि तीसरी प्लेट के बारे में पूछताछ जारी है।
सरेराह जुलूस से दिया मैसेज
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी मोहन उर्फ गुल्ला को फ्लाईओवर पर उसी स्थान पर ले जाकर पैदल घुमाया, जहाँ से उसने चोरी की थी। इस दौरान फ्लाईओवर से गुजरने वाले राहगीरों ने भी पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की। कोतवाली पुलिस के अनुसार, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
