ठंड से बचने जलाई आग में गिरे युवक की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

 

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित रैयतवाड़ी गांव में देर रात ठंड से बचने जलाई गई आग में सरोज नामक युवक गिर गया। युवक को किसी तरह खींचकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर युवक को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                                         बताया गया है कि रैयतवाड़ी गांव में रहने वाला युवक सरोज कुमार अड़मे उम्र 35 वर्ष ठंड से बचने घर के आंगन में आग जलाकर बैठा था। वहीं पत्नी अपने बेटे व बेटी के साथ अंदर खाना खा रही थी। आग तापते वक्त सरोज अचानक आग में गिर गया। जिसकी आवाज सुनकर पत्नी बच्चे सहित आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए। जिन्होने सरोज को आग में झुलसते देखा तो उठाकर शासकीय अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सरोज को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सरोज आग में कैसे गिर गए, उन्हे पता नहीं चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post