युवक की हत्या कर बस स्टेंड चौराहा पर फेंकी लाश, गुस्साए परिजनों ने धरना देकर किया प्रदर्शन

 

  सागर। एमपी के सागर स्थित चांदपुर गांव रहली में अनिल अहिरवार नामक युवक की हत्या कर लाश को बस स्टेंड चौराहा पर फेंक दिया गया। आज गांव के लोगों ने लाश देखी तो स्तब्ध रह गए। वहीं परिजनों ने अनिल को खून से लथपथ देखा तो धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                                          पुलिस के अनुसार चांदपुर गांव में रहने वाला अनिल अहिरवार उम्र 38 वर्ष मजदूरी करता रहा। बीती सुबह दस बजे के लगभग सिघई सेठ के घर पल्लेदारी करने के लिए निकला। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं आया। अनिल के घर न आने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर अनिल की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। आज सुबह दस बजे के लगभग चांदपुर गांव के बस स्टेंड पर अनिल की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिनका आरोप था कि अनिल की हत्या कर लाश को चौराहा पर फें क दिया गया है। यहां तक कि परिजनों व गांव के लोगों ने मौके पर ही धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में जो भी आरोपी होगा जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता चल सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post