एमपी : शहडोल में तेज रफ्तार बस ने पुलिस आरक्षक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को आज रविवार 7 दिसम्बर की की दोपहर 2 बजे के लगभग एक बस जो ब्यौहारी की ओर से आ रही थी उसने बस स्टैंड में टक्कर मार दी जिसमें आरक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना में स्थल से बस को जब्त कर थाने पहुंचाया। आरक्षक को टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर भाग गया । जानकारी के मुताबिक कोतवाली में पदस्थ आरक्षक महेश पाठक बस स्टैंड में अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच दोपहर 2:00 बजे के आसपास दादू एंड संस कंपनी की एक तेज रफ्तार बस स्टैंड परिसर में आ रही थी इसी बीच बस चालक ने आरक्षक को टक्कर मार दी ,जिसमें आरक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बस को जब्त कर थाने भिजवाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से बस को जप्त कर थाने भिजवाया तथा मृतक आरक्षक के शव को वहां से उठाकर ले गए। इस घटना को देखकर पुलिस के अधिकारियों और वहां पर मौजूद आरक्षकों की आंखों में आंसू नजर आए।

लापरवाही पूर्वक चलाते हैं वाहन चालक

बस स्टैंड में जहां पर यह दुर्घटना हुई है वहां अक्सर तेज गति में बस चलाते हुए ड्राइवर अंदर आते हैं और इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। यहां नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाया नहीं जाता है जिसके कारण इस तरह की स्थितियां बनती हैं और बस चालक भी अनियंत्रित रूप से बस चलाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post