एआई की दुनिया में बढ़ी जबलपुर की धमक,एमपीईज़ेड ने बिखेरा जलवा, राष्ट्रीय स्तर पर जीता पुरस्कार

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के खाते में जुड़ी बड़ी उपलब्धि,एमडी द्विवेदी बोले,टीम वर्क से  मिली कामयाबी

जबलपुर। विद्युत वितरण क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित देश के प्रथम एआई/एमएल (कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन लर्निंग) आधारित राष्ट्रीय विद्युत वितरण सम्मेलन में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीईज़ेड) ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 6 एवं 7 दिसंबर को आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर की प्रमुख विद्युत वितरण कंपनियों ने भाग लिया और अपने आधुनिक तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए।सम्मेलन में कुल 195 प्रस्ताव विभिन्न कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए थे, जिनमें से 51 श्रेष्ठ नवाचारों को प्रस्तुतीकरण के लिए चुना गया। देश की अग्रणी विद्युत वितरण कंपनियाँ,झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, टाटा पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड, टाटा पावर, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड, अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई, कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (सीईएससी), छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, आंध्र प्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी, गुजरात विद्युत निगम लिमिटेड, असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सहित कई अन्य प्रतिष्ठित डिस्कॉम्स ने प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराई।

-इस वजह से मिला पुरस्कार

एमपीईज़ेड की टीम ने अपना अभिनव समाधान “एआई/एमएल संचालित कंज़्यूमर इंडेक्सिंग सिस्टम” प्रस्तुत किया, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। टीम में डॉ. विवेक चन्द्रा, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक, हिमांशु अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक,शशांक शुक्ला, उप-महाप्रबंधक शामिल थे। पुरस्कार का वितरण केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं आवास तथा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद, आरईसी के सीएमडी जीतेंद्र श्रीवास्तव एवं संयुक्त सचिव (ऊर्जा)  शशांक मिश्रा भी उपस्थित रहे।

-एआई/एमएल आधारित प्रणाली के प्रमुख लाभ

निर्धारित शटडाउन की अधिक सटीक एवं समयबद्ध सूचना

विद्युत शिकायतों के तेज़ निस्तारण में सहायता

ओवरलोडेड लाइनों एवं ट्रांसफॉर्मरों की शीघ्र पहचान से बेहतर प्रबंधन

टीम वर्क ने बढ़ाया मान:द्विवेदी

कम्पनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा कि यह सम्मान एमपीईज़ेड की तकनीकी प्रगति, टीम भावना और उपभोक्ता-केंद्रित कार्यप्रणाली का प्रमाण है। एआई और मशीन लर्निंग का समन्वय भविष्य की स्मार्ट एवं पारदर्शी विद्युत व्यवस्था का आधार बनेगा। हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को तेज, बेहतर और विश्वसनीय बिजली सेवा प्रदान करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post