ट्रैक्टर के कुचलने से मोटर साइकल सवार तीन लोगों की मौत, बेटी के लिए रिश्ता देखकर घर लौट रहे परिजन
byKhabarAbhiTak-
0
रीवा। एमपी के रीवा स्थित कोनिया कला सोहागी में देर रात मोटर साइकल सवार तीन लोगों को सामने से आए टै्रक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा उस वक्त हुआ है जब परिवार के तीन सदस्य बेटी के लिए रिश्ता देखकर घर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार लखवार निवासी करन पिता धरम पाल कोल 25 वर्ष, सुनीता पति कोमल कोल 40 वर्ष व भुनगांव निवासी कमलेश पिता समयलाल कोल उम्र 20 वर्ष घर की लड़की के लिए रिश्ता देखने सोहागी गए थे। जहां से बातचीत करने के बाद तीनों लोग मोटर साइकल से अपने घर के लिए रवाना हुए। जब वे ग्राम कोनिया कला से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे। जिन्हे कु चलते हुए ट्रैक्टर निकल गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राह चलते लोगों ने तीन लोगों को खून से लथपथ मृत हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त तक लोगों की भीड़ एकत्र हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात बहाल हो सका।