जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल कॉलेज, जबलपुर में दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष "आर्ट एण्ड क्राफ्ट" अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।
स्वरोजगार की दिशा में एक अभिनव पहल
कार्यक्रम में एवं जबलपुर संभाग के नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण दिव्यांग विद्यार्थियों के स्वरोजगार की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर एक अद्वितीय कलाकार छिपा होता है। प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी कला को निखारें और आत्मविश्वास के साथ स्वरोजगार की ओर बढ़ें। आर्ट एण्ड क्राफ्ट न केवल रचनात्मकता बढ़ाता है, बल्कि जीवन को आत्मनिर्भर और सफल बनाने का सशक्त माध्यम भी है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आर्ट एण्ड क्राफ्ट हमारी कल्पनाशक्ति और संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है। मिट्टी, कागज और रंगों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी भावनाओं को नया आयाम दे सकते हैं।
प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएँ
प्रशिक्षक कु. प्रियंका शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न कलाकृतियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से मिरर डेकोरेशन और पॉट मेकिंग,क्राफ्ट रंगोली और पेपर क्राफ्ट तकनीक व मोतियों द्वारा मानचित्र निर्माण की कला। इस अवसर पर डॉ. आनंद तिवारी और डॉ. महेन्द्र कुशवाहा सहित महाविद्यालय के लगभग 42 दिव्यांग विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिससे विद्यार्थी स्वरोजगार की बारीकियों को बारीकी से समझ सकेंगे।

