10 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, मौत, बहन के साथ लकड़ी बीनने गया था जंगल, झाडिय़ों में मिली लाश

 

कटनी। एमपी के कटनी स्थित घुनौर गांव विजयराघगढ़ के जंगल में आज दोपहर के वक्त  बहन के साथ लकड़ी बीनने दस वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। बच्चों ने देखा तो शोर मचाया, उस वक्त तक तेंदुआ बच्चे को मुंह में दबाकर भाग गया। गांव के लोग एकत्र होकर जंगल में तलाश करते हुए गए तो झाडिय़ों के बीच बालक का शव मिल गया। 

                                   बताया गया है कि राज कोल अपनी बहन और दोस्तों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। इसी दौरान झाडिय़ों में छिपे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता या राज को बचाने का प्रयास करताए तेंदुआ उसे लेकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर जंगल की तरफ दौड़े, लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल सका। बच्चे का शव घने जंगल के करीब 500 मीटर अंदर झाडिय़ों के बीच में मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर गौरव शर्मा के नेतृत्व में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तेंदुए की लोकेशन पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। टीम तेंदुए के पदचिह्नों के आधार पर उसकी दिशा का पता लगाने में जुटी है। उसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। यदि समय रहते गश्त बढ़ाई जाती या तेंदुए को पकडऩे के प्रयास किए जातेए तो यह घटना टाली जा सकती थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post