पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाडरवारा में डमरुघाटी रोड स्थित मजार के पास बिना नम्बर की मोटर साइकल से दो युवक संदिग्ध हालात में इधर से उधर घूम रहे थे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिन्हे देख दोनों युवक बाइक से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को पकड़कर उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा से भरे पैकेट मिले। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गांजा तस्करी का आरोपी सुनील बैन जबलपुर का रहने वाला है जो अपने साथी बलजीत सोहल के साथ गांजा की खेप लेकर गाडरवारा सप्लाई करने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Tags
Narsinghpur