मिट्टी की जगह रेत निकालने के मामले में किया था विरोध, वापस मांगी थी मशीन
जबलपुर। बरेला में एक पोकलेन मशीन के मालिक पर उस वक्त दबंगों ने हमला कर फायरिंग और मारपीट की, जब उसने अपनी पोकलन मशीन वापस मांगी। वजह यह थी कि मिट्टी के लिए मशीन किराए पर ली गई थी लेकिन उसका इस्तेमाल नदी से रेत निकालने में किया जा रहा था। मशीन वापस मांगे जाने पर दबंगों ने वारदात को अंजाम दिया।
बरेला पुलिस ने बताया कि रविवार को गौर नदी के किनारे भूपेंद्र सिंह लोधी पर रूद्र यादव और उसके साथियों ने फायर किया था। गोली से जब वह बच गया तो उसके साथ बेस बॉल के डंडों से मारपीट की गई है। पुलिस ने बताया कि धनवंतरिनगर में रहने वाले भूपेंद्र ने अपनी मशीन रामलखन को किराए पर दी थी। इस मशीन के जरिए मिट्टी का कार्य करने की बात की गई थी। कुछ दिनों बाद भूपेंद्र को जानकारी मिली थी मशीन का इस्तेमाल रेत निकालने में किया जा रहा है। इसका विरोध किया गया था। विरोध होने पर विवाद शुरू हो गया था और रूद्र यादव ने भूपेंद्र पर फायर किया था। रूद्र के करीब 15 साथियों ने बेसबॉल के डंडों से हमला किया था और मौके से भाग गए थे। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
