सिहोरा में आंदोलन तेज, तीसरे दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हड़ताल

 


जिला बनाने की मांग को लेकर बढ़ी जनभागीदारी, आंदोलन को मिली नई ऊर्जा

जबलपुर। जिला बनाने की मांग को लेकर सिहोरा में चल रहा जनआंदोलन लगातार तेज हो रहा है। तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही, जिसमें बैठने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों के उत्साह को देखते हुए आंदोलन स्थल पर जुट रही भीड़ ने आंदोलन को नई दिशा दी है। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बढ़ती भागीदारी से आंदोलन की ऊर्जा और व्यापकता में बड़ा इजाफा हुआ है। मुस्लिम समुदाय सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने भी समर्थन जताते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर एकजुटता दिखाई।

'अन्न-त्याग सत्याग्रह' शुरू, 9 दिसंबर को आमरण सत्याग्रह का ऐलान

शुक्रवार को ‘अन्न-त्याग सत्याग्रह’ की शुरुआत हो गई है। आरएसएस के प्रचारक प्रफुल्ल भाई  के मार्गदर्शन में आंदोलन के लिए एक नई दिशा तय की गई। इससे पहले कालभैरव चौक मंदिर में महायज्ञ का आयोजन कर सिहोरा जिला घोषित करने की प्रार्थना भी की जाएगी। आंदोलन समिति ने घोषणा की कि 9 दिसंबर से 'अन्न और जल त्याग' करते हुए आमरण सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। समिति का कहना है कि यह आंदोलन का सबसे महत्वपूर्ण चरण होगा और संगठन ने सभी नागरिकों से शांति, अनुशासन और एकता बनाए रखने की अपील की है।

 सिहोरा बंद की तैयारी हुई तेज

आंदोलन समिति के अनुसार 9 दिसंबर को सिहोरा बंद का आह्वान किया गया है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, बहोरीबंद, मझौली से हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। समिति का कहना है कि लोगों में दशकों से लंबित जिला बनाने की मांग को लेकर अब निर्णायक लड़ाई का संकल्प दिखाई दे रहा है। धरना स्थल पर माहौल लगातार जोशीला बना हुआ है और ‘जिला बनाओ… सिहोरा बचाओ’ के नारे पूरे क्षेत्र में गूंज रहे हैं। जनता का यह जुनून बताता है कि अब वह अपने अधिकार और पहचान के लिए पूरी दृढ़ता से तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post