खंडवा। एमपी के खंडवा स्थित सेंट मेरिस चर्च परिसर स्थित फादर हाउस में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब चर्च में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि जिस स्थान पर आग लगी यहां पर चर्च के फादर नीलकमल रहते हैं।
फादर हाउस में अचानक आग की लपटें उठती देख परिसर में अफरा अफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। यहां रखे पानी के मटके और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही यहां फायर फाइटर भी तत्काल पहुंच गई। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। शॉर्ट सर्किट के कारण यहां आग लगी है, इस घटना से कमरे में रखा कंप्यूटर, मॉनिटर, स्कैनर रजाई गद्दा और पलंग सहित सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। इधर क्रिसमस का त्योहार होने की वजह फादर सहित पूरा स्टाफ तीन पुलिया स्थित चर्च पर सेलिब्रेशन कर रहा था। आग लगने के दौरान एक सफाईकर्मी मौजूद थाए जिसने क्रिसमस को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक अनुराग को सूचना दी। उन्होंने लोगों की मदद ली और बाल्टियों में पानी भरकर छिड़काव कराया।