बहन को परेशान करने से मना किया तो जीजा ने चाकू चलाया


जबलपुर।
सदर के लियो कम्पाउंड में रहने वाली एक महिला को उसके पति के द्वारा परेशान किए जाने के मामले में जब उसके साले ने बातचीत करनी चाही तो जीजा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है।

कंेट पुलिस के मुताबिक सोमवार रात गोरखपुर निवासी राहुल बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह दूध बेचने का काम करता है। उसकी बड़ी बहन सपना बर्मन लगभग 4 वर्ष से अनिल मिश्रा के साथ लियो कम्पाउण्ड में रह रही है। सोमवार रात लगभग 10 बजे उसकी बहन सपना उसके घर गोरखपुर आकर बतायी कि तुम्हारे जीजा अनिल मिश्रा बहुत झगड़ा करते हैं। वह अपने जीजा अनिल से बात करने के लिये अपने साथी मन्नू नायडू के साथ जीजा के घर गया। जीजा के घर के बाहर खड़े होकर बात कर अपनी दीदी को परेशान करने से मना किया। इसी बात पर जीजा अनिल उसके साथ गाली गलोज करते हुये चाकू से हमलाकर उसके माथे एवं अंाख की पलक में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post