टीटीई पर लुटेरों के हमले से WCREU आक्रोशित, बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले हजारों रेल कर्मचारियों में फैला डर

जबलपुर. पमरे के जबलपुर में पदस्थ ट्रेवलर टिकट एक्जामिनर (टीटीई) पर गत दिवस नकाबपोश लुटेरों द्वारा प्राणघातक हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिये जाने के मामले में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने आक्रोश जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। यूनियन का कहना है कि बिलहरी-तिलहरी क्षेत्र में हजारों रेल कर्मचारी निवासरत हैं. उनमें इस घटना के बाद से भय का माहौल है.

इस हमले के बाद यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा व यूनियन के अनेक पदाधिकारियों ने ने रेलवे अस्पताल पहुंचकर घायल टीटीई जितेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करते हुए घटना की निंदा करते हुए घायल कर्मचारी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है । 

हजारों रेल कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा

यूनियन मंडल सचिव का. मिश्रा ने कहा कि जबलपुर में पदस्थ हजारों रेल कर्मचारी बिलहरी, तिलहरी आदि क्षेत्र में रहते है, वे दिन हो या रात ड्यूटी पर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना उनमें भय उत्पन्न कर चुकी है. पुलिस प्रशासन को यथाशीघ्र लुटेरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करना चाहिए. साथ ही एम्पायर तिराहे से बिलहरी-तिलहरी तक नियमित गश्त की जानी चाहिए.

जानिए घटना का पूरा विवरण

सिविल लाइन पुलिस को घायल जितेंद्र कुशवाहा 31 साल निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने बताया कि वह रेलवे में टीटीई है। ट्रेन नंबर 11015 में रात 3 बजे उसे आमद दर्ज करानी थी। रात करीब 2 बजे वह घर से अपनी बाइक लेकर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था। सर्किट हाउस पहुंचने से पहले अंधेरे में 3 नकाबपोश युवक बाइक लेकर खड़े हुए थे। बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए मेरी बाइक को रोका और बिना बात किए चाकू से हमला कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने सर्च करते हुए जेब में रखा पर्स और मोबाइल निकाल लिया। पर्स में करीब 920 रुपए और कुछ आवश्यक कागज रखे हुए थे। बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन आसपास कोई नहीं था। बदमाश बाइक की चॉबी निकालकर अपने साथ ले गए। लुटेरों की उम्र अनुमानित 25 से 35 साल के आसपास होगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post