जबलपुर। मुख्य अभियंता एसके गिरिया ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मुख्य उद्देश्य सभी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देना है। हमारी कोशिश यही है कि बिजली की गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति निरंतर हो। इसके साथ-साथ बिजली कंपनी अपने सभी श्रेणी के कार्यरत कर्मचारियों के प्रति भी अति संवेदनशील है। सदैव सकारात्मक सोच के साथ कर्मियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। गिरिया का यह कहना मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के सौजन्य भेंट के दौरान था।
फेडरेशन के महामंत्री राकेश पाठक ने बिजली सेक्टर कि प्रगति और कर्मचारियों के हितार्थ फेडरेशन की सकारात्मक सोच के साथ किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के वरिष्ठ नेता यूके पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, सीताराम कुरचानिया, उमाशंकर दुबे, एमपी तिवारी, मोहित पटेल, अतुल विश्वकर्मा, दिनेश सोनकर, अक्षय श्रीवास्तव, योगेश पटेल, मनोज पाठक, दयाशंकर द्विवेदी उपस्थित थे।
