बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित बघोली में मोटर साइकल सवार युवक सड़क किनारे डम्पर से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नवेगांव निवासी गंगाप्रसाद पिता बसंत जावरे उम्र 25 वर्ष भरवेली के टवेझरी मेले से देर रात मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुआ। जब वह बघोली से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई। खून से लथपथ गंगाप्रसाद सड़क पर पड़ा छटपटाता रहा, इस दौरान आटो से गुजर रहे हॉस्टल के छात्रों ने देखा तो युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी। अस्पताल में गंगाप्रसाद की आज तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।