शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 638 चढ़ा, निफ्टी 206 अंक उछला

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में बढ़त रही। सेंसेक्स 638 अंक चढ़कर 85,567 पर बंद हुआ है। निफ्टी में भी 206 अंक की तेजी रही, ये 26,172 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। इसके अलावा बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े हैं।

ग्लोबल मार्केट में भी तेजी

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 2.12त्न ऊपर 4,105 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.81 प्रतिशत ऊपर 50,402 पर बंद हुआ है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.43 प्रतिशत चढ़कर 25,801 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत बढ़कर 3,917 पर बंद हुआ। 19 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.38 प्रतिशत ऊपर 48,134 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 1.31 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.88 प्रतिशत की तेजी रही थी।

शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही थी

शेयर बाजार में 19 दिसंबर को तेजी रही थी। सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 84,929 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी रही, ये 25,966 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post