दमोह। एमपी के सागर में पदस्थ आरक्षक रुपेश साहू ने आज दमोह स्थित अपने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। रुपेश की हालत को देखते हुए परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद रुपेश को मृत घोषित कर दिया। आरक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह के फुटेरा वार्ड में रहने वाला रुपेश साहू उम्र 40 वर्ष सागर के कोतवाली थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ रहा। आज सुबह रुपेश ने अपने घर में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। रुपेश की अचानक हालत बिगड़ते देख परिजन घबरा गए, उन्होने रुपेश को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रुपेश साहू की मौत की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों का कहना था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि रूपेश ने इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।