जबलपुर। शहपुरा प्लांट के पास टैंकरों से पेट्रोल चोरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टैंकर के नीचे लगे नोजल से खुले में तेल निकाला जा रहा है, जिसमें आग लगने का खतरा बना हुआ था। ऐसे वीडियो की 'खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के संबंध में पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि संबंधित थाने को सूचित किया गया है, जिससे जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टैंकर के नोजल से बाल्टी और कुप्पी में तेल निकाला जा रहा था। इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया था, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया था। इस वीडियो की सत्यता और छानबीन के लिए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने शहपुरा पुलिस को सूचना भेज दी है और निर्देश दिए हैं कि इसकी छानबीन कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि शहपुरा प्लांट में तेल से भरी मालगाड़ियां आती हैं। इससे तेल स्टॉक किया जाता है। स्टॉक तेल को आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से पेट्रोल पम्पों को भेजा जाता है। पहले इसमें टैंकरों सहित मालगाड़ी से तेल चोरी के मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
