लोकायुक्त : 10,000 की रिश्वत लेते बीएसी ट्रेप


जबलपुर।
सीएम हेल्प लाइन की एक शिकायत के निराकरण के एवज में दस हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए ब्लॉ एकेडमिक समन्वयक को लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया है। छिंदवाड़ा में मंगलवार को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली है।

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा स्थित ग्राम सिंगोड़ी के यूनिक पब्लिक स्कूल के विरूद्ध सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के निराकरण के लिए बीआरसी कार्यालय पदस्थ बीएसी सत्येन्द्र जैन ने दस हजार रूपयों की मांग कविता पीपरडे से की थी। महिला ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी, जहां शिकायत के सत्यापन के उपरांत ट्रेप कार्रवाई की गई थी।

लोकायुक्त के ट्रेप दल में टीएलओ निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक जितेन्द्र यादव, उप निरीक्षक शिशिर पांडेय मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post