न ओटीपी आया न मैसेज! और खाता हो गया खाली, एफआईआर


जबलपुर।
उपरैनगंज में रहने वाले एक व्यक्ति के पास रूपए आहरण संबंधी मैसेज या फिर ओटीपी नहीं आया और उसके खाता खाली कर दिया गया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतलाली पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई की एसबीआई में उसका बैंक खाता है। 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच उाके खाते से 3 लाख 20 हजार रूपए निकाल लिए गए थे। पुलिस का कहना है कि खातेधारी को इसकी जानकारी उस समय लगी, जब वह पास बुक प्रिंट कराने बैंक गया था, जिसमें ये ट्र्ांजेक्शन सामने आए थे।

इसी तरह गढ़ा में प्रेमनगर निवासी सुशील कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फायनेंस कम्पनी में प्राईवेट काम करता है। 3 दिसंबर की सुबह उसके मोबाइल पर व्हाटसएप पर मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आनलाईन रेटिंग दोगे तो एक रेटिंग का 50 रूपये बढ़कर मिलेगा, उसने बतायेअनुसार 5 रेटिंग दिया तो उसे 250 रूपये मिले। इसके बाद उसने यूपीआई नम्बर दिया एवं 1 हजार रूपये ट्रांसफर किया तो उक्त मोबाइल नम्बर धारक द्वारा उसके खाते में 1 हजार 500 रूपये ट्रांसफर किये। उसने 5 रेटिंग और दिये तो उक्त मोबाइल नम्बर धारक द्वारा उससे 3 हजार रूपये मांगे जाने पर उसने यूपीआई नम्बर पर भेजे। कुछ देर बाद एक हजार रूपये और मांगने पर उसने 1 हजार रूपये और ट्रांसफर किये, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे 6 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। उसने पुनः 5 रेटिंग दिये तो उक्त व्यक्ति नपे उससे 7 हजार रूपये यूपीआई नम्बर में ट्रांसफर करवाया एवं फिर से उससे 28 हजार रूपये की डिमांड की तो उसने यूपीआई नम्बर में ट्रांसफर किये जिसके बाद 80 हजार रूपये की डिमांड कर बोला कि इसके बाद आपको 1 लाख 50 हजार रूपये मिलेगें तो उसने बताये हुये यूपीआई नम्बर पर 80 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। उसे शंका हुई कि उक्त व्यक्ति उसके साथ धोखाधड़ी कर रहा है, इससे ट्र्ांजेक्शन बंद कर दिया था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेईमानी पूर्वक उसके साथ धोखाधड़ी कर उससे कुल 1 लाख 20 हजार रूपये आनलाईन ट्रांसफर करवा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post