पटरियों के किनारे लग रहा था दांव पे दांव, देखें वीडियो



जबलपुर।
तिन्सी रेल्वे फाटक के पास रेल पटरी किनारे रविवार को ताश के पत्तों पर चल रहे जुआ पर पुलिस ने रेड की। पुलिस ने जुआ खेल रहे छह आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23060 रूपए जब्त किए।

बरगी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तिन्सी रेल्वे फाटक के पास रेल पटरी किनारे छापा मारा गया था। छापे में 2 जगहों पर जुआफड़ चल रहा था। छापे के दौरान छह लोगों को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विनीत पटेल निवासी ग्राम निगरी, रोहित जायसवाल, फूलचंद तिवारी निवासी ग्राम सिलुआ, राकेश पटेल निवासी बरगीनगर, गोपाल स्वामी निवासी बरबटी, शेख अकरम निवासी बरगीनगर के कब्जे से नगद 23 हजार 60 रूपये जप्त किया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post